Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रदेश में कायम हुआ जंगलराज, हत्या और बलात्कार की वारदातों से सहमे लोग : नरेश



#  बलिया में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला


# बदले की भावना से काम कर रही भाजपा सरकार


चिलकहर(बलिया)। देश प्रदेश में आज  जंगलराज कायम है, लोग आतंक के साये में जी रहे है।  आए दिन प्रदेश में हो रही हत्या व बलात्कार की घटनाओं   से एक और जहां लोग सहमे हुए हैं वहीं दूसरी ओर अपराधी तत्वों पर नकेल कसने की बजाए केन्द्र व प्रदेश की सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। आमजन उत्पीड़न का शिकार हो रहे है। वही प्रदेश में अराजकता बढ़ती जा रही है ।आज इन ताकतो से लड़कर प्रदेश को अराजक तत्वो से मुक्त कराना होगा।                                         
 उक्त उद्गार सपा प्रदेश सचिव नरेश उत्तम के है।  वह शुक्रवार को गोपालपुर स्थित रामधनी कुंवर इण्टर कालेज में राजनीति के पुरोधा रहे स्वर्गीय रामचंद्र चौबे की मूर्ति अनावरण पश्चात जनसभा को संबोधित कर रहे थे । कहा कि आज जरूरत है स्व0 रामचन्द्र चौबे सरीखे लोगो जैसा संघर्ष करना होगा व प्रदेश में हो रहे अत्याचार के खात्मे हेतु संघर्ष करना होगा । आज प्रदेश जल रहा है। बेटी बहनें सुरक्षित नहीं है व उन्हें कानूनी लड़ाई लड़ने से भी रोका जा रहा है। जो विरोध कर रहा है, उसे जेलों में डाला जा रहा है। सबका विकास सबका साथ देने का वादा करने वाली सरकार द्वेशपूर्ण कार्य कर रही है । सरकार विपक्ष के बड़े नेताओं पर फर्जी तरीके से फंसाने का कार्य कर रही है। लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। व्यापारी, किसान नौजवान दहशत में है। फसलें डूब रही है अब तो देश की सर्वोच्च अदालत कह रही है कि यह क्या हो रहा है जो हो रहा वह ठीक नहीं है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सनातन पान्डेय व रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सरकार की अराजकता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर संघर्ष शुरू करना होगा, जिसका ताना बाना व तैयारी लखनऊ मे चल रही है, जैसे ही निर्देश होगा आंदोलन शुरू हो जायेगे। वहीं लोगों ने स्वर्गीय चौबे के कृतित्व पर भी गहन प्रकाश डालते हुये उन्हें चिलकहर के मालवीय की उपादि दी। मु0रिजवी, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, जय प्रकाश अंचल, गोरख पासवान, कालिका यादव, वीरेन्द्र सिंह, विजयशंकर यादव,श्रलक्ष्मण गुप्त, शशिकांत चतुर्वेदी, संग्राम सिंह, नारद राय, साहित्यकार जनार्दन राय, डा.गणेश पाठक, आइडीएन चतुर्वेदी,  ब्रजभुषण चौबे, चन्द्रशेखर सिंह समेत दो दर्जन सपा नेताओ ने संबोधित किया ।कार्यक्रम मे प्रबंधक उत्रीर्ण पान्डेय ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वर्गीय चौबे जी के साथ के दर्जन भर नामी पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय संचालन संयोजक सदस्य जिला पंचायत संजय यादव ने किया ।कार्यक्रम में लोक गीत गायक सुरेन्द्र यादव व मनोज सिंह गीतों के माध्यम से भाजपा पर करारा प्रहार किया।विद्यालय की छात्राओं ने स्वागीत के माध्यम से मुख्य अतिथी का स्वागत किया। विद्यालय परिवार द्वारा आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

रिपोर्ट संजय पांडे

No comments