Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं थम रही सभासदों और चेयरमैन के बीच छिड़ी जंग, डीएम के दरबार में पहुंचा मामला




मनियर, बलिया ।स्थानीय नगर पंचायत में कई मुद्दों को लेकर आधे दर्जन से अधिक सभासदों व अध्यक्ष के बीच चली आ रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में शनिवार को आठ सभासदों ने जिलाधिकारी बलिया को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कई माह से बैठक न बुलाये जाने व बिना बोर्ड के अनुमति के कार्य कराये जाने को लेकर ज्ञापन देते हुए जाँच कराये जाने की मांग की । ज्ञापन में सभासद अंजनी कुमार सिंह, धनजी प्रजापति, विनय कुमार सिंह,गायत्री देवी, गिरिजा शंकर,प्रभावती,मीरा सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह ने दर्शाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विगत कई माह से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई जा रही है जो शासन की मंशा के अनुरुप नहीं है।दिये गये ज्ञापन में हवाला दिया है कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बिना प्रस्ताव कराये 14वां वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से निर्माण/सामग्री की आपूर्ति हेतु आप के समक्ष प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने पर विचार चल रहा है जो पिछले वर्ष भी इनके द्वारा बिना बोर्ड के प्रस्ताव के 14वां वित्त का निर्माण/सामग्री क्रय करके घोर अनियमितता की गई है। साथ ही पिछले माह नगर पंचायत में की गई अनियमितता का अभिलेख/बिल की छायाप्रति की मांग के बावजूद साक्ष्य उपलब्ध न कराए जाने का भी उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। यह भी दर्शाया गया है कि गौशाला निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बोर्ड की बैठक तत्काल करायी जाये किन्तु उक्त आदेश की अवहेलना करके अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई है। सभासदों का आरोप है कि नगर अध्यक्ष द्वारा बिना प्रस्ताव कराए सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ज्ञापन में सभासदों ने बोर्ड की बैठक बुलाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने व बिना बोर्ड के प्रस्ताव के व्यय की जाँच कराए जाने की मांग की है।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments