Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेहत से खिलवाड़ : केमिकल से बनी मिठाइयों से पटा बाजार




रसड़ा(बलिया) । लोगों के सेहत के साथ धड़ल्ले से खिलवाड़ किया जा रहा है धन दोगुना करने के लालच में आज लाेग इतने निचले स्तर पर गिर चुके हैं। चन्द पैसाें के लिए किसी की जान ले लेना आज एक सरल व साधारण-सा  काम हाे गया। थाेड़े से लाभ के लिए  रसड़ा तहसील क्षेत्र में दर्जनों मिठाई का कारखानें चल रहे हैं।जिनके पास काेई प्रमाण भी नहीं है मगर फर्जी तरीके से अवैध कारखाना चला रहे हैं। आजकल कम  लागत आैर रासायनिक केमिकल से तैयार कर मिठाईयाें काे जिस तरीके से बाजार में तेजी से बेचा जा रहा है,जिसकाे लाेग खरीदकर  सेवन कर रहे हैं आैर अनेकाें बीमारियाें के शिकार हो रहे हैं। अगस्त महीने में मिठाईयाें की जरूरत हर किसी को रहतीं हैं महज़ 10 दोनों बाद  15 अगस्त व रक्षाबन्धन  एक ही दिन पड़ने के चलते अभी से अवैध कारखानाें में ऐसे उमंग के उत्सव पर मीठे जहर के रुप में भारी मात्रा में मिठाईयां तैयार की जा रही हैं। आप सभी अभिभावकों को बताते चलें कि रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र के गलियाें सहित रिहायशी कालोनियों में अवैध रुप से मिठाईयाें के कारखानें चल रहे हैं। जहां पर अधिक रुपये कमाने के चक्कर में मीठे जहर काे तैयार किया जा रहा है। 
वहीं  इन अवैध  कारखानाें में फायर ब्रिगेड की काेई सुविधा  उपलब्ध नहीं है।  किसी कारणवश इन  कारखानाें में अगर आग लग जाती है ताे इनके साथ-साथ आम नगर वासियों को  भी बहुत बड़ा नुकसान हाे सकता है क्याेंकि ये कारखाना रिहायशी घनी आबादी के बीचों-बीच धड़ल्ले से चल रही है। जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती है। दूसरे तरफ अवैध  इन कारखानाें में बालश्रम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कारखानों में बिहार प्रान्ताें व ग्रामीण अंचलाें के छाेटे-छाेटे बच्चाें से रसूखदारों द्रारा  बड़े ही  बेरहमी से मजदूरी करवा रहे हैं। अखण्ड भारत न्यूज़  उपर्युक्त विषयाें पर उच्च अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया।                   इस खबर के माध्यम से अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि  मंगलवार तक सब्जियों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 15 अगस्त व रक्षाबंधन को देखते हुए बुधवार से जनपद सहित रसड़ा तहसील में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और मिलावट खोरों पर सख्त कार्रवाई होगी।    

 रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments