Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक्सीडेंट ने उजाड़ी तीन परिवारों की गृहस्ती



रेवती (बलिया)। रेवती नगर में  नाग पंचमी पर चारों  उखाड़े उत्तर टोला महाबीर स्थान, खुद्दादीन अखाड़ा, बस स्टैड व तुरहा टोली से एक साथ ऐतिहासिक महाबीरी झंडा का जुलुस निकलता है । मृतक तीनों युवक एक ही मुहल्लें तथा खुद्दादीन उखाड़ा के सदस्य थे । शनिवार को राजा राजभर  के  साथ बीर बहादुर साहनी व अमावश राजभर रानीगंज  (बैरिया) से सजावट का सामान ले कर आ रहे थे । इसी बीच चौबेछपरा ढाला के समीप  ट्रक की  बाईक से हुई आमने सामने की टक्कर में मौके पर मौत हो गई । अभी तीनों युवकों  की शादी नही हुई  थी । तीनों परिवार के कमाऊ सदस्य थे । 


इस घटना से तीनों  के परिजनों  मे कोहराम मच गया । हादसा की जानकारी मिलने पर सहसा परिजनों  को विश्वास नहीं  हो रहा था कि इस तरह की घटना हुई है । राजा राजभर  चार भाई व दो बहन है तीन भाई की शादी हो चुकी है बहने छोटी है । बीरबहादुर साहनी भी चार भाई व दो बहन है अमावश तीन भाई व एक बहन है । राजा राजभर की माता कबूतरी देवी ,बीर बहादुर की माता पान पत्ती देवी अमावश की माता सुदसा देवी सहित परिजनों  के चित्कार से उपस्थित  लोगों  की आंखे भी नम  हो  जा रही थी । हादसा के बाद मौके पहुंचे  नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष  प्रतिनिधि कनक पांडेय  व समाजसेवी बबलू पांडेय ने परिजनों  को सात्वना प्रदान की । इस घटना से समस्त उखाड़ादारों  में शोक की लहर ब्याप्त हो गई  ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments