Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रिटायर्ड फौजी ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख, किया पौधरोपण




रतसर (बलिया)। एक वृक्ष सौ पुत्र समान के नारे को आत्मसात कर समर्पण की भावना से प्रतिदिन पौधारोपण कर जनऊपुर गांव निवासी सेवानिवृत सुबेदार बब्बन पाण्डेय   पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। प्रतिदिन एक पौध लगाना अपनी नियति बना लिया है।  जनऊ पुर गांव के सेवानिवृत सुबेदार बब्बन पाण्डेय  गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं ऐतिहासिक गांधी चबुतरा के परिसर में हरिशंकरी पौधों के साथ-साथ जामुन, छति वन, आंवला, नीम, बरगद, पीपल, पाकड़, आदि पौधों के साथ-साथ विद्यालय परिसर में फूलों की वाटिका तैयार की है। जो गांव में आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। सुबह उठकर एक पौधा लगाना उनके जीवन की दिनचर्या बन चुकी है। पौधों की सुरक्षा से लेकर खाद, पानी तक  व्यवस्था करते है जब तक पौधा जानवरों आदि की पहुंच से दूर न हो जाए। उनकी इस मुहिम से प्रेरणा लेकर गांव के युवा भी आगे आने लगे है और अपना  भरपूर सहयोग देने लगे है। गांव में जहां भी खाली जगह मिलती है लोगों से विचार विमर्श कर तुरन्त पौधारोपण की योजना तैयार कर लेते है। पौधारोपण को एक मिशन के रूप में लेकर काम करते है। गांव में लगभग पांच से अधिक विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया है। उनके इस मिशन से गांव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आने लगी है।

रिपोर्ट धनेश पांडेय

No comments