Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाईचारे के साथ रक्षाबंधन व बकरीद का त्यौहार मनाने का हुआ निर्णय




सिकंदरपुर, बलिया ।रक्षाबंधन और ईदउल अजहा को लेकर शनिवार को स्थानीय चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि ईद उल अजहा और रक्षाबंधन का पर्व बलिदान, त्याग और भाई बहिन के प्यार का त्यौहार है। इस पर्व में गिला सिकवा भूल कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो। बैठक में सबसे अधिक समस्या बिजली को लेकर उठाई गई। जहां पर कहीं जर्जर तारों की वजह से फाल्ट की स्थिति बनी हुई है तो कहीं कहीं 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। इस दौरान नगर के लोगों और जेई विद्युत के बीच हॉट-टॉक भी हुए। वही नगर में साफ सफाई की समस्या भी का मुद्दा भी छाया रहा। लोगों ने हल्की बारिश के बाद नालियों के जाम हो जाने और पानी लग जाने की शिकायत नगर प्रशासन से किया। जिसको तत्काल दुरुस्त कराने की हिदायत उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य रुप से क्षेत्राधिकारी फोन कुमार कोतवाल श्री राम सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र वर्मा प्रयाग चौहान संजय जयसवाल चौकी प्रभारी अमरजीत यादव मनोज यादव खुर्शीद अहमद भीष्म यादव आदि मौजूद रहे।


By- SK Sharma

No comments