Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस को छूटा पसीना


रेवती (बलिया)। रेवती बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा  ढाला के समीप शनिवार को दिन में  बाईक व ट्रक  की  आमने  सामने  हुई टक्कर में मृत तीनों  युवकों  के  शव को  कब्ज़े में लेकर  बिना परिजनों से शिनाख्त करायें शव को बाहर बाहर बलिया भेजे जाने से आक्रोशित परिजनों व सहित मुहल्लें के लोगों ने रेवती सहतवार मार्ग पर जूनियर हाई सकूल पर धरना देते हुए  चक्का जाम कर दिया । इस घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम बैरिया दुष्यंत  कूमार मौर्य, तहसीदार बांसडीह  गुलाब चंद्र , सी ओ बैरिया सहित रेवती , सहतवार,बांसडीह, बैरिया, दोक्टी सहित रेवती पुलिस मौके पर पहुंच गई । लगभग अढाई घंटा तक चले जाम के पश्चात भाजपा नेता बबलू पांडेय  , भोला ओझा के नेतृत्व  में  परिजनों  ने पांच सूत्रिय ज्ञापन  एस डी एम बैरिया को दिया। ज्ञापन मे मुख्य  रूप से मृतक प्रत्येक परिजन के परिवार को 25 ,25 लाख रूपया आर्थिक सहायता दिलाने, राष्टिय पारिवारिक लाभ योजना देने ,बाईक की क्षतिपूर्ति, परिजनों  को प्रधानमंत्री  आवास सहित दुर्घटना वाले स्थानों  की पहचान कर ब्रेकर का निर्माण  करने की मांग  शामिल है । मौके पर परिजनों  द्वारा घटना के संबंध  में  अलग अलग  तहरीर भी दी गई  ।

 रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments