Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार दिनों से फुंका विद्युत ट्रांसफार्मर, आधी आबादी अंधेरे में




रतसर (बलिया)। ओवरलोड और छोटी-छोटी गड़बड़ियों को नजरअंदाज करने की वजह से आए दिन फूंक रहे ट्रांसफार्मर बड़ी मुसीबत का कारण बन रहे है। वजह है कि जल रहे ट्रांसफार्मर को विभाग न तो बदल पाता है और न ही दूसरे मुहल्ले से लाईन दे पाता है नतीजतन उस ट्रांसफार्मर से जुड़ी आबादी की रात अंधेरे में कटती है।
बताते चले कि गड़वार विकास खण्ड की सबसे बड़ी आबादी वाला कस्बा रतसर में विगत चार दिनों से 400 केवी का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। इसके चलते कस्बे की आधी आबादी की बिजली गुल है। लोग शुद्ध पानी के लिए परेशान हो रहे है वही मुहल्लेवासी ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहें है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। इन क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक में भी जनरेटर चलाकर काम किया जा रहा है। आटा चक्की बन्द है । उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक बदला नही गया। बिजली न रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं महिलाएं घर का काम - काज नहीं कर पा रही है। बिजली न रहने के कारण व्यापारी एवं दुकानदारों पर इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। वही गर्मी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ जाने के कारण लोग रात में सो नही पा रहे है। अधिकारियों के उदासीनता के कारण ट्रांसफार्मर नही बदला जा रहा है इसे लेकर किसी भी समय जनता का गुस्सा सड़क पर फूट सकता है।


रिपोर्ट  धनेश पांडेय

No comments