Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आपस में भिड़े सभासदों के परिजन, तीन जख्मी, सात गिरफ्तार



मनियर, बलिया।  रोपे गये धान के खेत से होकर  ट्रैक्टर ले जाने के उलाहना देने पर रविवार को मनियर नगर पंचायत के दो सभासदो के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष से दो और एक पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया ।मारपीट के दौरान पीकअप के शीशे भी टूटे। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर चल रहा है ।दोनों तरफ से पडी़ तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से कुल 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मनियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी सभासद उषा देवी का पुत्र कृष्णा गोंड़ के परीजन वार्ड नंबर 10 के सभासद प्रभावती देवी पत्नी जयमंगल यादव के रोपे गये धान के खेत से होकर अपने खेत में ट्रैक्टर  लेव लगाने के लिए शनिवार को लेकर गया था। लोगों के माने तो ट्रैक्टर ले जाने के कारण फसल नुकसान होने पर जय मंगल का लड़का राजू यादव उलाहना देने कृष्णा गोंड़ के घर गया था जहाँ बाद विवाद बढ़ गया ।उसके बाद राजू यादव ने फोन से इसकी सूचना परिजनों को दी।

प्रत्यक्ष द्रशियो के अनुसार सूचना के बाद दोनों तरफ से जुटे परीजनो के बीच हो रहे तु तु मै मै को लोगों ने बीच बचाव कर हटा दिया ।उसके बाद दोनों पक्ष बहेरा पार  के पास खेत में पहुँच गये।लोगों के माने तो दोनों पक्ष से ईंट पत्थर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें कृष्णा गोंड़ 30 वर्ष  व उसका चचेरा भाई राकेश कुमार 17 बर्ष एवं दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव 22 वर्ष पुत्र  जयमंगल यादव घायल हो गए।घायलों को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है मारपीट की घटना की सूचना के बाद पहुची पुलिस ने  एक पक्ष से तीन व दूसरे तरफ से चार  कुल सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मनियर थाने में दोनों तरफ से तहरीर दे दी गई है ।पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि रोपे गये धान के खेत से ट्रेक्टर ले जाने को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाकर पूछ ताछ की जा रही है।

रिपोर्ट  राममिलन तिवारी

No comments