Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फिर फूंका विद्युत ट्रांसफार्मर, आधी आबादी बिजली से महरूम




सुखपुरा(बलिया) । कस्बे में कन्या पाठशाला के समीप लगा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।अभी जुम्मा-जुम्मा आठ रोज पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया था कि एक बार पुन: शनिवार की रात ट्रांसफार्मर जल गया।ट्रांसफार्मर के जलने से गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है।उक्त ट्रांसफार्मर महीने में कम से कम दो-तीन बार तो जलता ही है। ट्रांसफार्मर जलने का मुख्य कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड बताया जा रहा है। ट्रांसफार्मर पर लोड कम करने का प्रयास विद्युत कर्मचारी कभी नहीं करते बल्कि दिन-प्रतिदिन लोड बढ़ाने का ही काम करते हैं।बीते दिनों इसी तरह गांव में आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर अत्यधिक लोड एवं जर्जर विद्युत तारों की वजह से जल गया था जिसके लिए उपभोक्ताओं को सड़क पर भी उतरना पड़ा था।तब कहीं जाकर कुछ ट्रांसफार्मर तो लगे कुछ अभी उसी तरह जले पड़े हैं। इसी बीच कन्या पाठशाला पर स्थापित ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के आला अफसरों से ढाई सौ केवीए के जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि ट्रांसफार्मर अति शीघ्र नहीं लगा तो एक बार पुनः  उपभोक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


रिपोर्ट डा.विनय कुमार सिंह

No comments