Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस की कमाई का जरिया बना अवैध खनन, कट रही चांदी



दुबहर, बलिया। क्षेत्र के गंगा के किनारे हो रहे अवैध बालू खनन में दुबहर के एक सिपाही की खूब चांदी कट रही है । वह आए दिन ट्रैक्टरों को रोककर उनको थाने ले जाने की धमकी देते हुए उनसे मोटी रकम वसूलने का काम कर रहा है । यही नहीं थाने के करखास के रूप में काम कर रहे सिपाही द्वारा रात को 12 बजे से सुबह 4 बजे तक माल लदी ट्रको गाड़ियों से ओवरलोडिंग के नाम पर प्रति गाड़ी ₹500 की अवैध वसूली जोरों पर की जा रही है । सिपाही की इस कारगुजारी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं क्षेत्रीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि छूट की लकड़ी को आरा मशीन पर चिरवाने ले जाते समय सिपाही बीच में रोककर पैसा की मांग करता है । जबकि छूट की लकड़ी की दुलाई पर भी छूट वन विभाग ने कर रखी है । क्षेत्रीय लोगों ने इस सिपाही के स्थानांतरण की मांग को लेकर पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने का मन बनाया है उनका कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए रखी गई है लेकिन यह सिपाही पूरे क्षेत्र में धन उगाही के लिए मशहूर है । इसी सिपाही के भरोसे छेत्र में कई जगह गाजे एवम अवैध शराब की बिक्री भी हो रही है जिनसे  महीना 8 से दस हजार सिपाही द्वारा लिया जाता है । अगर यही आलम रहा तो इन जहरीली शराब के पीने से लोगों को गम्भीर रोगों तथा बाराबंकी जैसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments