Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गया था ट्रांसफार्मर उतारने, पहुंचा अस्पताल



 दुबहड़/बलिया। स्थानीय क्षेत्र के संवरुबांध गांव में गुरुवार को विद्युत ट्रांसफार्मर उतारते समय अचानक करंट आ जाने से एक विद्युत कर्मचारी झुलसने से गंभीर हो गया। जानकारी के अनुसार संवरुबांध निवासी बृजेश कुमार राम 30 वर्ष पुत्र रामदेव राम संवरुबांध गांव में लगे खराब ट्रांसफार्मर को दुबहड़ विद्युत फीडर के कर्मचारियों से शट डाउन लेकर उतार रहा था। तभी दुबहड़  विद्युत फिडर के लापरवाह कर्मचारियों ने पुनः बिजली दे दी। 



जिसके कारण बृजेश कुमार राम ट्रांसफार्मर में लगे तार से चिपक कर जोर से चिल्लाने लगा। उपस्थित ग्रामीणों ने किसी प्रकार उसकी जान बचाकर आनन-फानन में जिला चिकित्सालय बलिया में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पाकर एसडीओ अशोक वर्मा जेई मनोज यादव एवं सुनील पाल आदि पहुंचकर व्यक्तिगत स्तर से बृजेश कुमार राम को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं विद्युत ठेका कंपनी ओरियन के तरफ से शैलेष सिंह,  विनीत राय, राजेंद्र कुमार आदि पहुंचकर ₹20000 तात्कालिक राहत प्रदान करने की बात कही।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments