Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार महीने से भूखे भजन कर रहे एसबीआई के गार्ड




हल्दी, बलिया ।भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में गनर के रूप में ठेकेदार के माध्यम से कार्य कर रहे भूतपूर्व सैनिकों का बेतन 3-4 महीने से नही मिलने के कारण उन लोगों के परिवार में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
 भूत पूर्व सैनिकों ने बताया कि हमलोगों ने शुरू में बलरामसिंह कंपनी के माध्यम से काम करना शुरू किया था जो नियमित समय से बेतन मिल जाता था लेकिन इसी बीच बैंक का  प्रिंसिपल  सेकुरिटी के साथ अनुबंध हो गया है इस कंपनी में नियमित रूप से बेतन नहीं मिल पा रहा है।हम लोगों ने कहा कि 3 ,4 माह का बेतन बकाया राशि दिया जाय तो पता चला कि स्टेट बैंक बलिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने अपने सभी शाखाप्रबंधको को आदेशित किया है कि इन लोगो का बेतन बिल न भेजा जाय।जिसके चलते बेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि जुलाई अगस्त का महीना काफी खर्चे का होता है मसलन बच्चो की एड्मिसन से लेकर कॉपी किताबें अन्य खर्चे बढ़ जाते है ऐसे में हमारे परिवार में आर्थिक संकट बढ़ जाता है।जिसकी पूर्ति के लिए हम नोकरी करते है।भुक्तभोगी सैनिकों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिलाधिकारी बलिया ध्यान आकृष्ट किया है।


रिपोर्ट अतिश उपाध्याय

No comments