Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांड से भिड़े बाइक सवार, रेफर


बिल्थरारोड,बलिया। स्थानीय नगर के चरण सिंह तिराहे के पास शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे सड़क पर घूम रहे एक सांड से भिड़कर बिल्थरारोड नगर के निवासी दो युवक राजेश वर्मा ;35द्ध व प्रदीप सोनी ;38द्ध नामक दो युवक बाईक पर सवार होकर घर जाते समय बुरी तरह चोटिल हो गए। दोनों युवक चौकिया मोड़ किसी काम से गये हुए थे।
बताया गया है कि दोनों यवक किसी काम से बसईक सवार होकर चौकिया मोड़ गये हुए थे। काम का निपटारा होने के बाद वे घर के लिए बाईक से वापस हो रहे थे कि चरण सिंह तिराहे के पास एक सांड़ अचानक दौड़ कर बाईक के सामने आ गया, जिससे दोनों युवक बुरी तरह चोटिल हो गये। इस घटना में स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 05 निवासी बाइक सवार राजेश वर्मा पुत्र अनिल वर्मा बुरी तरह चोटिल होकर लहू लुहान हो गए। उनका चेहरा खून से जहां लथ-पथ हो गया था, वहीं प्रदीप सोनी पुत्र गणेश प्रसाद वार्ड नम्बर 06 भी चोटिल हो गए थे। तत्काल दोनों चोटिलो को सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद राजेश वर्मा को चिकित्सक तनबीर आजम ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस घटना को देख हर कोई आक्रोशित देखा गया। 
बताते चले कि नगर की सड़कों पर सांडो का आतंक चरम सीमा पर जा चुका है। दिन हो या रात ये बराबर सड़कांे पर ही दिखलाई दे रहे है। विशेषकर बाइक सवारों को संभल कर बाइक चलानी पड़ रही है। आये दिन इनके कारण दुर्घटनाएं होती जा रही हैं। लेकिन इस तरफ प्रभावी ब्यवस्था नही होने से लोगो की जान का खतरा बढ़ गया है। इनके रहन-सहन व खान-पान की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर नाकाम सावित होने लगी है।
भाजपा से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता आदित्य पुत्र जय नारायण ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया। कहा इस मुद्दे पर सरकार प्रभावी कदम नही उठा पा रही है। इससे उसकी क्षवि धूमिल हो रही है। सीएचसी के चिकित्सक  तनबीर आजम की माने तो राजेश वर्मा को गंभीर चोट होने के कारण अन्यत्र उपचार व सीटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट- निलेश दीपू

No comments