Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टेलर व इलेक्ट्रीशियन बनने को मिलेगा प्रशिक्षण



बलिया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया है कि वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने व उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा विकास की मुख्यधारा में शामिल किए जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षण योजना लागू की गई है। जिसमें चयन के लिए शैक्षिक योग्यता, गैर तकनीकी ट्रेड हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान एवं तकनीकी ट्रेड हेतु। जूनियर हाईस्कूल जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग ट्रेडों में प्रशिक्षण देने की योजना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 माह का संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं एवं चार प्रतिशत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित है। अभ्यार्थी को अपना शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, आईएफएससी कोड, आधार कार्ड एवं जाति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति यदि कोई व्यक्ति पूर्व में इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो वह आवेदन पत्र न भरें। कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर 20 अगस्त को सायं 05 बजे तक कार्यालय में जमा करें। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांचोउपरांत सही पाए गए व्यक्तियों का साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस से प्राप्त की जा सकती है।


By-Ajit Ojha

No comments