Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'मुद्रा' के नाम पर दर्जनों महिलाओं को ठगा, उड़ाई लाखों की धनराशि



सुखपुरा(बलिया)। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर झांसा देकर दर्जनों महिलाओं के खाते से लाखों रुपया निकालने वाले दो युवकों को सुखपुरा पुलिस ने हनुमानगंज से दो मोबाइल सेट एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव में बिहार के दो युवक अभिषेक कुमार सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह, ओम शंकर सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी अंगियाव, जिला भोजपुर, बिहार अपने बाइक अपाची मोटरसाइकिल से दो-तीन दिन पहले पहुंचे और गांव की महिलाओं को अपने प्रभाव में ले कर कहा कि आप अपना पासबुक,आधार कार्ड की छाया प्रति दीजिए आपके खाते में मुद्रा योजना का 50 हजार रूपये एक हफ्ते के अंदर आ जाएंगे। गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं उनके झांसे में आ गई और उन्होंने अपने आधार कार्ड एवं पासबुक का छायाप्रति युवकों को सौंप दिया। युवकों ने महिलाओं से अपने मोबाइल के माध्यम से महिलाओं का अंगूठा निशान भी ले लिया। फिर अपना फर्जी मोबाइल नंबर महिलाओं को दे कर चलते बने।

इस बीच गांव की महिला धर्मशीला पत्नी शिवजी के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उनके खाते से 10 हजार रूपये निकाल लिया गया है। वह दौड़ कर संबंधित बैंक में गई जहां से उसे बताया गया कि आपके खाते सेअभी अभी 10 हजार रूपये निकल गया है। उक्त महिला गांव लौट कर आई और अन्य महिलाओं से इसकी जानकारी दिया।फिर युवकों ने महिलाओं को संपर्क करने हेतु जो मोबाइल नंबर दिया था उससे संपर्क करने पर मोबाइल नंबर गलत बता रहा था। इस बीच यहीं दोनों युवक गुरुवार की शाम हनुमानगंज गांव में इसी तरह महिलाओं को झांसा देकर रुपया निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी सुकुलपुरा के महिलाओं को इसकी भनक लगी कि दोनों युवक हनुमानगंज में मौजूद हैं फिर क्या था महिलाएं हनुमानगंज पहुंच गई और युवकों को पकड़ लिया तथा गांव वालों से युवकों द्वारा की गई ठगी की जानकारी दी। जिसके बाद गांव वालों ने युवकों की जमकर खातिरदारी की गई। उसके बाद सुखपुरा पुलिस को फोन कर बुलाया और युवकों को उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवकों से दो मोबाइल सेट और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया।जिन महिलाओं के खाते से पैसा निकाल लिया गया है उनमें आशा देवी पत्नी भीम के खाते से 3 हजार के अलावे मालती, राजकुमारी, रीता देवी, तारा देवी, पूनम, चंद्रावती, पुष्पा, आशा आदि महिलाओं के खाते से भी इसी तरह रूपये निकाले गयें हैं। सुकुलपुरा के राजेश कुमार पुत्र हीरालाल के तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।


रिपोर्ट डाक्टर विनय कुमार सिंह

No comments