Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़बड़झाला: जांच में पूर्ति अधिकारी को कम मिला स्टाक



हल्दी,बलिया। थाना क्षेत्र के भरसौता गांव स्थित राजकीय सस्ते गल्ले के दुकान का स्टाक की जांच शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक व विभागीय कर्मचारियों के द्वारा किया गया।जांच के दौरान मौके पर कोटेदार ग्राम प्रधान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।जांच में  140 बोरी की जगह 55 बोरी ही खाद्यान्न मौजूद मिला।
भरसौता ग्राम प्रधान रामेश्वर प्रसाद ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया।उपजिलाधिकारी ने तुरंत पूर्ति निरीक्षक राहुल भारती को कोटेदार का स्टाक चेक करने के लिए भेजा।भरसौता गांव के  सस्ते गल्ले की दुकान का स्टाक चेक किया गया।मौके पर 85 पाकेट खाद्यान्न कम पाया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल भारती व नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 29 जूलाई को खाद्यान्न का उठान हुआ है, और पांच अगस्त का रोस्टर है।कोटेदार ने बताया कि खाद्यान्न का उठान हुआ है लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण दुकान तक नहीं पहुंच पाया।


रिपोर्ट अतिश उपाध्याय

No comments