Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर बने गड्ढे में फंसी ट्रक, आवागमन ठप्प



बिल्थरारोड(बलिया)। विभागीय उपेक्षा से जर्जर हो चुकी सड़क अब राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। आलम यह है कि  गड्ढे में तब्दील हुई सड़क बरसात के पानी से आए दिन हादसे को दावत दे रही है।  कुछ ऐसा ही नजारा बीते 14 घंटे से राजधानी मार्ग पर  दिखाई दे रहा है जहां सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक के फंसने से आवागमन ठप्प हो गया है। इस राजमार्ग पर बिल्थरारोड में मधुबन रेलवे डाला के पास ग्राम कुशहा भांड के सामने बरसात की पानी से जर्जर मार्ग अब दलदल का रूप लेता चला जा रहा है। काफी अरसे से ग्राम चौकिया से ग्राम तेन्दुआ के बीच खराब इस सड़क के मरम्मत की मांग को अधिकारियों ने नकार रखा है, जिसके कारण ऐसा दिन देखने को मिला कि बुधवार की रात करीब 8 बजे एक लोड ट्रक कुशहा भांड ग्राम के सामने सड़क में बने बड़े गड्ढे में फंस गई। और सुबह होते-होते दर्जनों ट्रकों की कतार लग गयी इसके कारण इस मार्ग का पूरा आवागमन ही ठप हो गया है। ग्राम कुशहा भांड के प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव ने कहा है कि तत्काल मरम्मत नही कराया गया तो जर्जर मार्ग हो जाने से यह मार्ग पूरी तरह ठप हो सकता है। अनुराग यादव ने भी तत्काल सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।


 रिपोर्ट नीलेश दीपू

No comments