बीत गए 72 घंटे नहीं बदला विद्युत ट्रांसफार्मर, हाहाकार
रतसर (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र रतसर से जुड़े जनऊपुर गांव में स्थापित 100 केवी के ट्रांसफार्मर के जल जाने से तीन दिनों से पूरा गांव अंधेरे में है। विद्युत अनापूर्ति के कारण दैनिक उपयोग की घरेलू विद्युत उपकरण भी शो पीस बनकर रह गए है। ग्रामीणों की शिकायत है कि त्योहारों के मौसम में बिजली की बड़ी जरूरत है लेकिन सूचना के बाद भी नये ट्रांसफार्मर के संदर्भ में विभाग की चुप्पी आक्रोश बढा रहा है।
गांव निवासी धनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के हेल्पलाइन पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया है लेकिन विद्युत व्यवस्था अभी तक बहाल नही हुई है। गांव के सुबेदार बब्बन पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, मुकेश जी व्यास, ऋषिकेश पाण्डेय, रोहित कुमार ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
रिपोर्ट धनेश पांडेय
No comments