Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला जेल में आई बाढ़, गैर जनपद शिफ्ट हुए बंदी



बलिया। लगातार हो रही बारिश की वजह से बलिया जिला जेल में पानी भर गया है। जिससे जेल में निरुद्ध सभी 863 कैदियों को गैर जनपद की जेलों में शिफ्ट किया गया है। भारी सुरक्षा के बीच 500 कैदियों को आजमगढ़ तो 363 कैदियों को अम्बेडकर नगर जेल भेजा गया है।  बलिया में लगातार हो रही बारिश ने जिला जेल को जल समाधी लेने पर मजबूर कर दिया है। पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से जेल में पानी भर गया। कैदियों के बैरक हो या फिर कैंटीन या हॉस्पीटल सब पानी में डूब गए है। ऐसे में जेल प्रशासन ने मोटर के ज़रिए पानी निकालने की भरपूर कोशिश की। लेकिन पानी का लेबल कम नहीं हुआ। ऐसे में जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच बसों में कैदियों को गैर जनपदों की जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया। बलिया जिला जेल में बन्द कुल 863 महिला एवं पुरुष कैदियों में से 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल तो 363 कैदियों को अम्बेडकरनगर जेल में शिफ्ट किया गया।

 ऐसा पहली बार नहीं जब बलिया जिला जेल जलजमाव का सामना किया हो। इसके पहले भी कई बार जेल में पानी भर चुका है और जेल प्रशासन को कैदियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सवाल लाज़मी है की अंग्रेजों द्वारा  1901 में बनायेगए  जेल में आज़ादी के 72 साल बाद भी सरकार कैदियों को काले पानी की सजा क्यों दे रही है। आखिरकार सरकार या फिर प्रशासन ने जेल की खस्ताहालत देखते हुए नए बैरकों का निर्माण क्यों नहीं कराया। पर इन सबके बावजूद अपनी बेचारगी को छुपाते हुए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी का कहना है की अभी तो बलिया जेल खाली हो गया है पर जल्द ही कैदियों से भर जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत, पुलिस अधिक्षक देवेंद्र नाथ, सीओ सीटी, सीओ सदर सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।


रिपोर्ट नवनीत मिश्रा

No comments