Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्या हुआ! जब घर पर गिरा पीपल का विशालकाय पेड़



सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के बरावां गांव में शुक्रवार की रात लगभाग 2.30 बजे लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान के ऊपर पीपल का पेंड़ गिर जाने से मकान के अंदर सोए एक ही परिवार के सात लोगों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। बरवां निवासी योगेंद्र वर्मा अपनी पत्नी चिंता बर्मा, मां तीन बेटियां और एक बेटे के साथ मकान बनवाकर अल्बेस्टर डालकर रहते हैं।
 एक ही कमरा होने के कारण परिवार के छः लोग एक ही कमरे में सोए थे। जबकि बाहर योगेंद्र की मां चारपाई पर सोई थी। अचानक लगभग तीन बजे मकान के पीछे खड़ा पीपल का पेड़ जोर की आवाज से इनके अहाते के दीवाल तोड़ता हुआ मकान पर गिरने लगा। आवाज सुनकर सभी चौंक कर उठ गए तथा अपनी जान बचाकर कमरे से बाहर भागे। तब तक मकान पीछे के दीवार तोड़ता हुआ इनके कमरे के अल्बेस्टर के ऊपर गिर पड़ा। जिससे कि अल्बेस्टर टूटकर नीचे गिरा। यदि सभी भागे नहीं होते तो निश्चित ही एक बहुत बड़ी घटना घटित हो गई होती। किसी तरीके से आगे पड़ी पलानी में सातों ने रात गुजारी।
 योगेंद्र ने बताया कि किसी तरीके से वह अपने परिवार को खेती गृहस्थी करके गुजारा करता है। बताया कि कई बार उसने आवास के लिए प्रधान से गुहार भी लगा चुका है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। योगेंद्र के अनुसार वह किसी प्रकार मकान बनवा कर अपने परिजनों के साथ रह रहा था। मकान के टूट जाने से इस मौसम में उसके सामने उसके परिजनों के रहने के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।


By-SK Sharma

No comments