Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुस्साहस : पत्रकार के दफ्तर का तोड़ा ताला, उड़ाया लैपटॉप



सिकन्दरपुर(बलिया)। नगर के मनियर मार्ग स्थित एक हिंदी दैनिक अखबार के दफ्तर का रविवार की शाम को  ताला तोड़ कर चोर लैपटॉप, उसका चार्जरऔर दो मोबाइल चार्जर उठा ले गए। अखबार के प्रतिनिधि ने इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है। नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी शिक्षक सन्तोष कुमार शर्मा वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के सिकन्दरपुर तहसील के प्रतिनिधि भी हैं । जो सोमवार को तेज बारिश की वजह से वह दफ्तर नहीं खोल पाए।देर शाम को एक ब्यक्ति ने उन्हें सूचना दिया कि आप के दफ्तर का दरवाजा खुला है।
सूचना मिलते ही वह तत्काल अपने दफ्तर पर गए जहां देखा कि उसके दरवाजे के ताला टूटा और गायब था।दफ्तर के अंदर जा कर जब जांच किया तो वहां से लैपटॉप व चार्जर भी गायब मिले।यह देख वह हक्के बक्के रह गए।तत्काल ही उन्होंने इस कि सूचना पुलिस को दिया ।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने तत्काल मौके पर पहुंच कमरे का सूक्ष्म निरीक्षण के साथ ही आवश्यक पूछताछ किया। जांच के दौरान मौके से पुलिस को एक पैर का  हवाई चप्पल मिला है।

By-SK Sharma

No comments