बाढ़ पीड़ितों में ‘पंड़ित’ ने बांटी राहत सामग्री
बलिया । बीते दिनों गंगा नदी के जलस्तर में हुई बेतहाशा वृद्धि और उससे आयी बाढ़ चपेट में आये तमाम पीड़ितों की मदद को लोगों आये दिन आगे आ रहे है। इसी क्रम में गत दिवस नगर के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी पंडित व उनके सहयोगियों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को बकायदा अभियान चलाया। जिसके तहत प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित की।
श्री पंडित की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोली ने बैरिया तहसील क्षेत्र कटान प्रभावित गोपालपुर, दुबेछपरा, केहरपुर, उदई छपरा, सुघर छपरा आदि गांवों में प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री और भोजन का पैकेट वितरित किया। इस दौरान नीतेश सिंह, सोनू पाण्डेय, शम्भू यादव, संतोष कुमार, महावीर जी गुप्ता, गोपाल जी आदि मौजूद रहे।
By-Ajit Ojha
Post Comment
No comments