'अमित' बने प्रोफ़ेसर, हर्ष का माहौल
रेवती (बलिया) । क्षेत्र के दलछपरा ग्राम निवासी अवकाश प्राप्त अध्यापक अमरनाथ द्विवेदी के पुत्र अमित भूषण द्विवेदी ने मध्य प्रदेश सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर परीक्षा 2017 में सफलता हासिल की है । उनका चयन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अर्थशास्त्र के पद पर हुआ । उनके इस सफलता पर क्षेत्र के लोग काफी गौरवान्वित है । अमित भूषण द्विवेदी देश के प्रतिष्ठित संस्थान गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान , प्रयागराज से अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी किया है । इनके शोध पत्र का प्रकाशन देश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में हुआ है । अमित भूषण द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अमरनाथ द्विवेदी, माता रमावती देवी तथा दिल्ली सचिवालय में कार्यरत बड़े भाई चंद्रभूषण द्विवेदी को दिया है।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments