Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बारिश में भी बदस्तूर है एनडीआरएफ का अभियान



 रामगढ़, बलिया। बांध के टूटने के कारण बांध के नजदीक आसपास के गांवों लक्ष्मीपुर टोट हवा लक्ष्मीपुर बहरा टोला, लक्ष्मीपुर डीह, माडवाड़ीह नारायणपुर, शेषनाथ का डोला, नारायणपुर, विष्णुपुरा  व अन्य आसपास के गांवों में बहुत ज्यादा पानी भरने से लगभग हजारों की आबादी जलमग्न  हो जाएगी। एनडीआरएफ के द्वारा बांध के घेरे में जितने भी गांव हैं । सभी को अवगत करा दिया गया है कि आप लोग समय से गांव छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं ।इस ऑपरेशन के दौरान टीमों का संचालन निरीक्षक निरीक्षक डी0पी0 चंद्रा, निरीक्षक  अमोल कुमार और उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

अभी भी पानी की तेज रफ्तार  है लेकिन प्रशासन बांध का कटाव रोकने में सक्षम रहा। बांध पर अभी भी दिन रात कार्य चल रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे। प्रशासन पूर्ण रूप से सजग और जागरूक हैं पूरी तरह से बांध के कटाव को रोकने में लगा हुआ है, लेकिन एनडीआरएफ 24 घंटे बांध के कटान पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की हानि ना हो मानव जीवन पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे। एनडीआरएफ हमेशा अपने अदम्य साहस और कर्म निष्ठा के साथ मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर हैं।

रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments