बीडीओ ने दिखाई हरी झंडी और रवाना हो गया जागरुकता वाहन
गड़वार(बलिया)। स्वच्छ्ता ही है सेवा के अन्तर्गत और विशेष स्वच्छ्ता सप्ताह के तहत सोमवार को स्थानीय विकासखंड परिसर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक के जागरूकता के लिए एक प्रचार वाहन को खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी और एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस प्रचार वाहन द्वारा ब्लॉक के गांवों में घूम घूम कर प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा,प्लास्टिक छोड़ो ,कपड़े और जूट के थैलों से नाता जोड़ो, आज से ही संकल्प करंगे प्लास्टिक का प्रयोग बंद करेंगे आदि रिकार्डेड नारो द्वारा जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर ब्लॉक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments