घाघरा में उतराया मिला अधेड़ का शव, सनसनी
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के समीप घाघरा नदी में मिली शुक्रवार को एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे जब गांव के कुछ लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो वहां पानी में उतराया शव देख कर घबरा गए। नदी में शव मिलने की ख़बर कुछ देर में ही जंगल में लगी आग की तरह गांव में फैल गई। इस दौरान थोड़ी देर में ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौके पर इकट्ठा लोगों ने शव को जब पानी से बाहर निकाला तो उस की पहचान लीलकर गांव के ही रंगीला राजभर (40 ) पुत्र स्वर्गीय दीना राजभर के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद इस बारे रंगीला के घरवालों को तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर लाश रंगीला की होने के बारे में पुष्टि किया। परिवार वालों के अनुसार रंगीला पिछले तीन दिन से घर से गायब था। जिसकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर वर्मा ने पुलिस को लाश मिलने के बारे में सूचना दे दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर हमराहियों के साथ पहुंचे एस एच ओ बालमुकुंद मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।रंगीला का शव मिलने के बाद गांव वालों में तरह तरह की चर्चाएं जारी हैं।
By-SK Sharma
No comments