Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घरों में घुसा बारिश का पानी, हाहाकार



सुखपुरा(बलिया)।  विगत एक हफ्ते से जारी भारी बरसात के कारण जहां पूरा गांव जलमग्न है। वहीं कई कच्चे मकान गिर गए हैं, जिसके चलते लोगों को हजारों के सामान जहां नष्ट हो गए हैं वही उन्हें अनेक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिनके कच्चे मकान गिरे हैं। उनमें अबरार अहमद एवं सुमंत ओझा के मकान शामिल हैं। यही नहीं गाँव मे पानी निकास की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण छोटे बड़े सभी गड़हे उफान पर हैं और लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

विद्युत सब स्टेशन सुखपुरा के कैंपस में भारी जलजमाव के कारण कैंपस में पड़ी विभाग की मशीनें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है।विद्युत अनापूर्ति का सिलसिला विगत एक सप्ताह से जारी है जिसके कारण लोगों के घर रोटी के लाले पड़ गये हैं।आटा चक्कियां बंद है, कुटीर धंधे बंद है। लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा हैं। बीएसएनल सेवा पूरी तरह ठप है। साथ ही पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल होगी, यह कोई बताने वाला नहीं है।विभाग की उदासीनता से लोग काफी मायूश हैं।

रिपोर्ट डा.विनय कुमार सिंह

No comments