Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुड़िया के लिए काल बनी बरसात, मौत, दो बहनें गंभीर



रतसर (बलिया)। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम का पैगाम लेकर आई है। तभी तो गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़कलां के पुरवा भटवलिया में   शनिवार को भोर में झोपड़ी की कच्ची दिवार गिरने से उसमें दबकर एक बालिका की मौत हो गई तो वहीं उसकी दो गाने गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

 जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामहोसिला यादव की पुत्री गुड़िया यादव (11) अपनी मां और दो बहनों के साथ झोपड़ी में सो रही थी कि शनिवार की अलसुबह झोपड़ी में मिट्टी से बनी  दीवार भरभरा कर गिर गई।  जिसके जद में आकर  गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ सोई मृतक की बड़ी बहन प्रिया (22) और अनीता (14) बुरी तरह घायल हो गई। हादसे की खबर पर जुटे आसपास के लोंगों द्वारा उन्हें पीएचसी रतसड़ लाया गया, जहां घायल बहनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। गांव निवासी रामहोसिला यादव का पूरा कुनबा मिट्टी की दिवार से बनी झोपड़ी में रहता है।

चार दिनों से हो रही लगातार बारिश शनिवार को उनकी झोपड़ी पर मौत बनकर बरसी और उनकी सबसे छोटी पुत्री को मौत की नींद सुला गई। हादसे की खबर लगते ही  गांववाले तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी की दिवार के नीचे दबी तीनों बहनों को बड़ी मेहनत कर बाहर निकाला। तबतक गुड़िया की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को आनन फानन में पीएचसी पर लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवायी कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर जरूरी औपचारिकता पूरी कर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक परिवार को चार लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी।

उधर हादसे की शिकार हुई गुड़िया की मां मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल है। बदहवाशी की आलम में वह कभी इंद्रदेव को दोषी कहती है तो कभी अपनी गरीबी पर चित्कार कर उठती है। रोते हुए कहती रही कि अगर उनको भी पक्का छत नसीब होता तो उनकी बेटी इस तरह उनका साथ नही छोड़ती। उनके रूदन क्रंदन से आसपास सभी की आंखों में पानी था।


रिपोर्ट धनेश पांडेय

No comments