वर्षा ने रोकी बिजली की रफ्तार, पेयजल को तरसे लोग
रेवती (बलिया)। नगर में विद्युत की अघोषित कटौती तथा बार बार ट्रांसफार्मर जलने व फेश बैठने की अनवरत घटना से पेयजल आपूर्ति भी बांधित हो रही हैं । नगर के बीज गोदाम के समीप स्थित 400 के वी का टांसफार्मर 16 सितंबर लगभग दो सप्ताह से जला हुआ है । बार बार निवेदन के बाद भी नही बदला जा सका । जिम्मेदार मौन है । इस दौरान नगर के टाउन फीडर से विद्युत आपूर्ति के समय बार बार फेश गलने से लो वोल्टेज की स्थिति में नगर पंचायत में पानी सप्लाई करने वाला मोटर नही चल पा रहा हैं ।
जिससे लोगों को वेवजह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि विद्युत केन्द्र पर कार्यरत जे ई से संपर्क करने पर हमेशा मोबाइल स्वीच आफ बता रहा हैं । विद्युत केंद्र पर कोई जिम्मेदार है ही नही । संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों से कह सुन कर फेश ठीक कराने को लेकर वाद विवाद होता रहता हैं । श्री वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करतें हुए इसके त्वरित निस्तारण की मांग की है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments