मछली मारने गए अधेड़ की डूबने से मौत
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के बहेरा नाले में मछली मारने गये दियरा टुकङा नम्बर दो निवासी अधेड़ दरोगा तुरहा 45 की संदिग्ध परिस्थित में शनिवार की देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मृतक दरोगा तुरहा 45 वर्ष शनिवार की शाम को अपने साथियों के साथ असना गांव के पास बहेरा नाले में मछली मारने गया था। चर्चा है कि नदी के किनारे पानी में गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां पर गम्भीर स्थिति होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय हालपुर गांव के पास दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे, जहाँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए रविवार को जिला अस्पताल भेज दिया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि मछली मारते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसका पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जायेगी।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments