तीसरे दिन भी बदस्तूर रहा लेखपालों का धरना
सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की सिकन्दरपुर शाखा के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील में महिला लेखपालों के ऊपर वकीलों द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर लेखपालों ने अपना धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रखा। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की हम कड़े शब्दों में निन्दा करते है।
औऱ लेखपालों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने, वकीलों पर मुकदमा दर्ज कर उनका लाइसेंस निरस्त करने, लेखपालों पर प्रतिशोध वश दर्ज मुकदमे वापस करने, डीएम व एसपी के स्थानांतरण करने आदि की 5 सूत्रीय मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर विनय प्रकाश यादव, राणा विक्रम सिंह, मनोज कुमार वर्मा, रघुवीर गुप्ता, कुमारी जया सिंह, पतरु राम, आदि लोग मौजूद रहे।
By-SK Sharma
No comments