पुण्यतिथि पर पूर्व एमएलसी को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
मनियर, बलिया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व एमएलसी व मनियर कस्बा निवासी स्वर्गीय सर्व शक्ति सिंह उर्फ मुन मुन जी के 17 वी पुण्यतिथि सोमवार को परशुराम स्थान के विनय मंच के पास मनायी गयी। सर्व प्रथम परशुराम स्थान के पास बने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि कम उम्र में ही अधिक पहचान बनायी थी। वे गरीबों के मसीहा थे। गरीबों हक की लड़ाई लडने में पिछे नहीं हटे उनके सानिध्य में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला। उनकी कमी आजीवन खलती रहेगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, महाशक्ति सिंह, विजय बहादुर सिंह, मखुलाल, राकेश गुप्ता, अभिषेक जी, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments