बाढ़ पीड़ितों की मदद को अखंड भारत ने बढ़ाया हाथ
रामगढ़(बलिया)। बाढ़ पीडितों के लिए शासन प्रशासन से कम सहयोग जनता का नहीं है।बाढ़ पीड़ितों में पका पकाया भोजन व पानी लेकर लोग पहुंच रहें हैं और बाढ़ पीड़ितों में उदार मन से वितरित कर रहे है।बुधवार को अखण्ड भारत निर्माण मिशन रामनगर के स्थांपक पण्डित मोहनचन्द उपाध्याय सहसंस्थापिका आभा उपाध्याय, सुधीर पाण्डेय,मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय,उमाशंकर यादव, बच्चा लाल उपाध्याय,विशाल यादव ने 2000 भोजन का पैकेट,चूड़ा गुड़ व पानी का बोतल वितरित किया।वही केशरी बालिका इन्टर कालेज शोभा छपरा व रुद्र प्रताप आईटीआई खवासपुर के प्रबन्धक विजयकान्त सिंह, प्रभात सिंह, प्रशान्त सिंह, सुमित,आशुतोष, विकाश,विरेन्द्र यादव, ददन यादव, नरायण जी सिंह,दशरथ यादव,बन्टी जीतू व बिजेन्द्र ने 2000 भोजन का पैकेट व पानी का बोतल बाढ़ पीड़ितों में वितरित किया।दोनों लोगो ने दूबे छपरा,पाण्डेय पुर,मुरली छपरा,शिवपुर कपूर दियर, लच्छू टोला, रामपुर कोड़रहा, चांद दियर, टोला फत्तेराय, बकुल्हा में वितरित किया।
रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र
No comments