रिटायर्ड शिक्षक का निधन, शोक
रतसर (बलिया)। मसहां गांव निवासी रतसर इण्टर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक 68 वर्षीय कमलाकर मिश्र का निधन शनिवार को हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की रात में अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर कमलाकर मिश्र को परिजनों द्वारा आनन-फानन में बीएचयु वाराणसी लेकर गए जहां डाक्टरों के इलाज के दौरान मौत हो गई। निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के अनेक गणमान्य और संभ्रांत लोगो ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त की ।
विवेकानन्द युवा मंच के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संवोधित करते मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि कमलाकर मिश्र शिक्षक के साथ-साथ समाज सेवा में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। इस अवसर पर बृजमोहन मिश्र, सर्वानन्द तिवारी, प्रेमनारायन पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीकृष्ण कुमार पाण्डेय, श्री विजय शंकर पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, सुशील मिश्र, आशीष मिश्र ने शोक संवेदना व्यक्त की और गहरा शोक जताया।
रिपोर्ट धनेश पांडेय
No comments