बाजार में पसरा बारिश का पानी, ठप्प हुआ कारोबार
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के मुख्य बाजार में शहीद स्मारक से स्टेट बैंक सहित राम साला के पास पुरानी मंडी, रामलीला मैदान भी जलभराव की चपेट में आ गया है। नगर पंचायत चितबड़ागांव के पटेलनगर व मानपुर ग्रामसभा में विगत दिनों मन्त्री जी की पहल पर प्रशासन द्वारा मानपुर की तरफ से पानी निकलने का प्रयास व्यर्थ होता दिखाई दे रहा है।
युवा समाज सेवी अंजनी कुमार उपाध्याय ने विगत एक पखवारा पहले ही उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था और राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी एंव एस.डी.एम.सदर मौका मुआयना भी करने पहुंचे। श्री उपाध्याय का कहना है कि शासन- प्रशासन कितना भी प्रयास कर ले लेकिन जल निकासी का एकमात्र विकल्प पुराना पारंपरिक रास्ता ही है।गौरतलब है कि बाज़ार में जलभराव की विकट स्थिति से जहाँ व्यापारी भारी दिक़्क़त में हैं वहीं पानी रोकने वाले अमीरों की तरफदारी करने वाले चन्द लोगों सहित आम जनता के आवागमन में भी जलभराव परेशानी का सबब बन गया है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments