Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्लास्टिक से मुक्ति को छात्रों ने जगाई अलख



सुखपुरा(बलिया) । गौरी शंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करनई  के प्रांगण में गांधी जी के 150 वीं जयंती के अवसर पर "प्लास्टिक मुक्त भारत निर्माण" अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस अवसर पर प्लास्टिक अभियांत्रिकी एवं तकनीक संस्थान, लखनऊ से आए प्रशिक्षुओं ने प्लास्टिक के रीसाइक्लिंग एवं कूड़ा प्रबंधन से संबंधित तकनीकी एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की l प्रशिक्षु आदित्य कुमार राय ने बताया कि प्लास्टिक सौ फ़ीसदी रीसाइकिल के योग्य है lमहाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉक्टर अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिक के कूड़े का इस्तेमाल सड़क निर्माण एवं इंधन निर्माण में किया जा सकता है और यह प्रयोग विश्व के अलग-अलग हिस्सों में किए जा रहे हैं lडॉ गुप्ता ने कहा कि वास्तव में प्लास्टिक के कचरे को कम करने के लिए प्रबंधन के साथ साथ जन सहभागिता की भी जरूरत है lआम जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम किया जाए ताकि कचरे की नौबत ही ना आए l कार्यक्रम में डॉ पवनेश कुमार तिवारी,डॉक्टर पूनम देवी, श्रीमती निवेदिता पाठक,श्रीमती प्रियंका राय, श्रीमती हेमलता राय डॉक्टर संध्या सिंह, कुमारी आर्निका सिंह, संगीता राय,अंकित चौबे, अभिषेक चौरसिया,अनीता चौबे, सुभाष राय इत्यादि उपस्थित रहे l अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता वीरेंद्र यादव तथा संचालन धनंजय राय ने किया।



  रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments