दुर्गा पूजा में प्रतिबंधित हुआ डीजे
रेवती (बलिया)। नगर में लगने वाले दशहरा मेला तथा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार की सायं थाना परिसर में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों तथा शान्ति समिति के सदस्यों की बैठक थानाध्यक्ष शिव मिलन की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि मेले में अराजक तत्वों की निगरानी पूजा कमेटी के सदस्य करें तथा किसी संभावित विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को दे। डीजे बजाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। विसर्जन में जो समय निर्धारित है तथा प्रतिमाओं का क्रम पहले से बना हुआ है। उसी का आगे भी अनुसरण करना हैं। इसके पूर्व नगर में स्थापित होने वाली डेढ़ दर्जन से अधिक मां दुर्गा पूजा समितियों के एक-एक अध्यक्षों से थानाध्यक्ष द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के विजय कुमार , टीएन उपाध्याय, विजेंद्र राम, अजय श्रीवास्तव , रेवती रमण सिंह, कलयुगी पांडेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मणिक, बिजली विभाग के मुन्ना सिंह, सभाषद रूपेश कुमार पांडेय, एसआई परमानंद त्रिपाठी, सूर्यकांत पांडेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments