बोलोरो के धक्के से चालक पहुंचा अस्पताल
रसड़ा (बलिया) : बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रेलवे स्टेशन रसड़ा के समीप मंगलवार को अपरान्ह लगभग 1.30 बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही मैजिक को बोलेरे सवार ने टक्कर मार दिया । जिससे जहां बच्चे तो बाल-बाल बच गए मगर चालक हरिशंकर शर्मा (48) निवासी पकवाइनार गंभीर रूप से घायल हो गए। धक्का मारने के बाद बोलेरे चालक बोलेरो लेकर तेज़ रफ़्तार फर्राटा भर भाग निकला। जानकारी के अनुसार सन फ्लावर पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन से चालक बच्चों को लेकर जैसे ही रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा और किसी बच्चे को उतारने के लिए फाटक खोल ही रहे थे कि इसी बीच अचानक तेज़ रफ़्तार बलोरो बलिया की तरफ से आ रही बोलेरे ने फाटक को टक्कर मार दिया जिससे स्कूली वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल चालक को स्थानिय लोगों ने तत्काल रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां उनका उपचार चल कर गंभीर हालत में जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments