आठ दिवसीय शिविर में प्रशिक्षित हुए 141 स्वयंसेवक
गड़वार(बलिया)। गड़वार-पियरिया मार्ग पर स्थित श्री रामधारी सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आठ दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन शुक्रवार को हुआ। सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया ।इस शिविर में संघ के रसड़ा जनपद के 141 स्वयंसेवकों ने विभिन्न विधाओं में पारंगत हो राष्ट्र सेवा की शपथ ली तथा हासिल किये गये प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला प्रचारक राजीव नयन ने प्रशिक्षण शिविर में दंड, विन्यास, खेल, नियुद्ध तथा अपने जीवन में राष्ट्र जागरण के लिये कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज को एक दिशा में लेकर चलने की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। उन्होंने आह्वान किया कि जो विद्यार्थी यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त किये वो एक अच्छे नागरिक बने,जो नौकरी में हैं वह एक अच्छे नागरिक के साथ -साथ एक अच्छे समाजसेवी भी बने।कहा कि स्वयंसेवक शाखा के माध्यम से गाँव-गाँव में संघ के विचारों और उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments