लगने के 24 घंटे बाद फूंका विद्युत ट्रांसफार्मर, अंधेरे में आबादी
सुखपुरा(बलिया) । कस्बे के कन्या पाठशाला के समीप स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर महीने में दूसरी बार जल गया जिससे गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है।इस ट्रांसफार्मर के जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा नहीं ले रहा है।अपने स्थापना काल से दर्जनों बार यह ट्रांसफार्मर जला और बदला गया।ट्रांसफार्मर जलने का मूल कारण अत्यधिक लोड का होना बताया जा रहा है।संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी सुविधा शुल्क लेकर आए दिन इस ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाते जा रहे हैं।क्षमता से अधिक लोड के कारण ही ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है।अभी बीते दिनों ही जब ट्रांसफार्मर जला था तब नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को सड़क पर आना पड़ा था।चक्का जाम के दूसरे दिन किसी तरह ट्रांसफार्मर बदला गया और पुनः एक बार ट्रांसफार्मर जल गया। उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है।कस्बे में अनूप सिंह के अहाते में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भी विगत तीन-चार पूर्व जला गया था जो अभी तक बदला नहीं गया। उपभोक्ताओं ने जले दोनों ट्रांसफार्मरो के स्थान पर अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने के साथ विभाग को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदले गये तो उपभोक्ता पुनः चक्का जाम करने को विवश होंगे।
रिपोर्ट डा. विनय कुमार सिंह
No comments