Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

26.4 लाख की क्रेजी रोमियो बरामद


# सेव की पेटियों में छुपाकर बिहार जा रही थी शराब

सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात सुखपुरा-गड़वार मार्ग पर भोजपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर ट्रक पर लदे 550 पेटी अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक उस्मान खान पुत्र मुश्ताक खान, फरीदनगर थाना-भोजपुर, जिला गाजियाबाद ट्रक नंबर पीबी 13 भी 9332 पर सेव में छुपा कर 550 पेटी अरुणाचल प्रदेश निर्मित क्रेजी रोमियो शराब लेकर बैरिया की तरफ जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, एसआई सरफराज खान व बीपी पांडेय ने अपने सहयोगी आरक्षी गणों के साथ घेराबंदी कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
तलाशी लेने पर ट्रक में सेव के पेटियों के बीच 180 एमएल की 24400 सीसी शराब 550 पेटियों में छुपा कर रखा गया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस के अनुसार शराब के पेटियों के चारों तरफ ट्रक में सेव की पेटियां सजा कर इस तरह रखी गई थी जिससे ऐसा लगे कि ट्रक पर सेव की पेटियां लदी हैं और सेव कहीं ले जाया जा रहा है। पुलिक ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को भी सीज कर दिया। ट्रक के थाना परिसर में पहुंचने के बाद सुबह लोगों ने जमकर सेव खाया जिसमें  पुलिसकर्मियों के साथ गांव के भी  लोग शामिल रहे।बरामद शराब की बाजार में कीमत 26 लाख 40 हजार रूपये बताई जा रही है।


रिपोर्ट डा. विनय कुमार सिंह

No comments