रंग लाया एनडीआरएफ का प्रयास सुरक्षित हुआ अमवा खास तटबंध
कुशीनगर। इंडिया गेट के जवानों के भागीरथ प्रयास और प्रशासन की सजगता से अमवा खास तटबंध अब तक महफूज है, हालांकि तटबंध के दूसरे सिरे पर नदी का दबाव अभी भी बना हुआ है। लेकिन प्रशासन दिन-रात एक कर कटान को रोकने में लगा हुआ है, पानी का जलस्तर कम हुआ है। अभी भी पानी की तेज रफ्तार है, बांध पर अभी भी दिन रात कार्य चल रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे। प्रशासन पूर्ण रूप से सजग और जागरूक हैं पूरी तरह से बांध के कटाव को रोकने में लगा हुआ है, एनडीआरएफ 24 घंटे बांध के कटान पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की हानि ना हो मानव जीवन पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे। एनडीआरएफ हमेशा अपने अदम्य साहस और कर्म निष्ठा के साथ मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर हैं।
रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र
No comments