जाने क्यों स्थगित हुई ऐतिहासिक रामलीला
रसड़ा (बलिया) । ऐतिहासिक रामलीला को स्थगित करना पड़ा। हालत यह है कि मेला परिसर में लगायी गई दुकानों के अंदर पानी भर गया है। इस संबंध में रामलीला कमेटी रसड़ा की बैठक मंगलवार को अपरान्ह रामलीला मैदान में कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अनवरत मूसलाधार बारिश के चलते रामलीला मैदान तथा आस-पास के स्थानों पर भारी जल जमाव हो जाने के चलते मेला कार्यक्रम को स्थगित करते हुए नये तारीखों का एेलान किया गया। अध्यक्ष जयप्रकाश जायवासल के अनुसार अब यह मेला 4 अक्टूबर से प्रारंभ होककर 22 अक्टूबर महावीर पूजा की समाप्ति के बाद सम्पन्न होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए मेला संयोजक संजय जायसवाल ने कहा कि लगातार पांच दिनों के बारिश के चलते मेला में लगायी जा रही दुकानों, चर्खियों एवं मनोरंजन के दुकानों में भारी जल-जमाव हो जाने के चलते मेला तय तिथि से बढाकर पुन: 4 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में लगे पानी की निकासी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है और मेला को सकुशल एवं वृहद बनाने की हर प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8/10/19को रावण वध विजया दशमी था लेकिन मेला कमेटी के अनुसार अब 12/10/19/को विजयादशमी मनाया जाएगा। बैठक को प्रदीप जायसवाल, त्रिलोकी सोनी, टुना बाबा, राजा सोनी, समरेश सिंह, मुमताज अमहद, धर्मेंद्र उर्फ सेठ जी, रामचंद्र सहित मेला में उपस्थित दुकानदार भी उपस्थि रहे। संचालन अंजनी तिवारी ने किया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments