कीमत कम करने की कवायद: बलिया में प्याज की लगी स्टाल
बलिया। प्याज के बढ़ते मूल्य पर कंट्रोल करने की कवायद दूसरे दिन भी जिला उद्यान अधिकारी की ओर से जारी रहा उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ सौ किलो कि शुक्रवार को ₹35 प्रति किलो के हिसाब से काउंटर लगाकर बेचा। बावजूद इसके बाजार में प्याज की रेट में कमी आती नहीं दिख रही है। हालांकि जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले तो आसानी से प्याज के भाव में कमी लाई जा सकती है।
इस बार भी प्याज अनार से अधिक मूल्य पर बिकने लगा है। प्याज के आसमान छूते भाव ने भी बलिया में अपना पांव जमाना शुरू कर दिया है। जिले में भी 60 तक प्याज बिक रही है। जिसके लिए शासन प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन के अफसरों ने छापेमारी कर डंप किए गए थे आज भी पकड़े लेकिन उसका असर बाजार में कहीं देखने को नहीं मिला जबकि जिला प्रशासन चाहे तो डंप किए गए प्याज को मार्केट में भिजवा कर प्याज के भाव में कमी ला सकती है। ऐसे में शासन के निर्देश पर जिला उद्यान विभाग की ओर से काउंटर खोलकर दूसरे दिन भी ₹37 किलो के हिसाब से प्याज भी बिक्री कराया गया। हालांकि जिस तरीके से प्याज खरीदने के लिए मारा-मारी जिले में फैली हुई है। उसके हिसाब से कम मात्रा में प्याज का बिक्री कराना एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। जबकि उद्यान विभाग के विभागीय अधिकारियों का मानना है कि हम लोग बाजार के रेट को कंट्रोल करने के उद्देश्य से यह कदम उठा रहे है। जो शासन और निदेशालय के निर्देश पर उठाए हैं। पहले दिन 90 किलो प्याज का बिक्री किया गया है। जबकि दूसरे दिन 150 किलो प्याज बेचा। इसके अलावे अन्य दिनों में भी प्याज की बिक्री की संभावना अधिकारियों ने जताई जा रही है। प्याज खरीदने आए लोगों की माने तो शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते बाजार में 37 रुपये बिकने वाला प्याज 60 रुपये बिक रहा है। बावजूद इसके जिला प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। अगर उद्यान विभाग या कदम उठाकर ₹37 प्रति किलो प्याज बिक्री करवा सकता है तो जिला प्रशासन भी अपने मंडी समिति या अन्य सरकारी तंत्रों के माध्यम से कंट्रोल रेट पर प्याज बेच सकता है। लेकिन प्याज के कालाबाजारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन की ओर से कोई अस्पष्ट कवायद नहीं की जा रही है। ऐसे में सरकार के रेट कंट्रोल का दावा केवल हवा-हवाई साबित हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर उद्यान निरीक्षक सुभाष ने बताया कि हम बाजार में ₹60 के ऊपर प्याज बिक रहे हैं निदेशालय के निर्देश पर हम लोगों ने प्याज को कंट्रोल रेट पर बेचने का कार्य शुरू किया है। पहले दिन ₹37 के हिसाब से दो पैकेट प्याज बेचा गया। जबकि दूसरे दिन 150 किलो बेच दिया गया है। आगे भी प्याज का वितरण कराया जाएगा।जिससे कि बाजार का भाव नियंत्रित हो सके।
No comments