Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दंगल में बलिया ने बक्सर को चटाई धूल


रतसर,बलिया। श्री महाबीरी झण्डा पूजन समिति एकडेरवा में आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी रतसर योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं समाजसेवी कन्हैया पाण्डेय ने संयुक्त रूप से समिति द्वारा बने अखाड़े में बाहर से आए पहलवानों का हाथ मिलवाया व फीता काटकर शुभारम्भ कराया। उक्त प्रतियोगिता में जयप्रकाश रुपवार, बलिया के पहलवान ने बक्सर के पहलवान राहुल को अपने दांव-पेंच से चित कर दिया। वहीं राहुल पहलवान संवरा, संजय पहलवान, बलिया, जुगनू पहलवान गाजीपुर और रामबाबू पहलवान एकडेरवा ने भी अपनी-अपनी कुश्ती आसानी से जीत लिया। सभी विजयी पहलवानों को आयोजन कमेटी द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका में केदार पहलवान तथा उद्घोषक की भूमिका में हरिवंश रहे। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन मण्डल में कृपाशंकर, विनोद, राकेश, शीलवन्त, सुनील, पिन्टू, मंजय, अम्बूज, प्रदीप, रितेश, मारकण्डेय आदि की भूमिका प्रमुख रही।


रिपोर्ट- धनेश पांडेय

No comments