रेलवे ट्रैक पर मिला सिर कटा शव, हड़कंप
सहतवार ( बलिया) । शुक्रवार के सुबह सहतवार रेलवे स्टेशन के पुरब लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर दतौली गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर एक 25 वर्षिय अज्ञात युवक की कटी हुयी लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार के सुबह दतौली गाँव के तरफ के कुछ लोग शौच के लिए रेलवे ट्रैक के तरफ खेत में जा रहे थे। इसी बीच किसी की नजर रेलवे ट्रैक पर कटी लाश पर पड़ी। लोगों ने इसकी खबर सहतवार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सहतवार चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचकर लोगों से शिनाख्त करानी चाही, लेकिन वहाँ खड़े सभी लोगों ने युवक को पहचानने से इन्कार कर दिया। युवक नीला जीन्स व सलेटी रंग का टी शर्ट पहना हुआ था। लोगों का अनुमान है कि युवक रात्रि में किसी ट्रेन से कटा होगा।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
No comments