जानें कहां जोरों पर है गैस रिफिलिंग कारोबार!
मनियर बलिया क्षेत्र में गैस रिफिलिंग का धन्धा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जोर सोर से फल फूल रहा है इस धंधे में रात दिन कार्य करनेवाले लोगों के कारण आम जनता की पाकेट ढीली करनी पड़ रही हैं। लेकिन इसका असर गोरखधंधा करने वालों पर नहीं पड़ रहा हैं जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर का दाम 695 रुपया हैं जबकि गैस रिफलीगं करने लोग वहीं गैस 900 से लगायत 1000 रुपये में बेच रहे हैं वही खुले में 100 रूपये किलो बेची जाती हैं। यह धन्धा बदस्तूर जारी है और वो भी एक से दो किलों कम, इस पर हस्तक्षेप करने पर धंधा करने वालों का कहना है कि आपको जो करना होगा वो कर लीजिएगा मेरा इससे कुछ होने वाला नहीं है बतादे कि क्षेत्र के कस्बा के पानी टंकी, चान्दुपाकड़ उतर टोला सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बडागावं, लोहटा, बहदुरा पिलूइ, मुड़ियारी, मानिकपुर आदि चट्टी चौराहों पर गैस रिफिलिंग का धंधा जोर सोर से फल- फूल रहा है वहीं चाय पान की दुकान व ढाबों पर कामर्शियल गैस का प्रयोग नाम मात्र का होता है। अधिकांश घरेलू गैस का प्रयोग खुलयाम दुकानदार कर रहे हैं।
इस करनामें को अंजाम देने वाले प्रसाशन के नाक के नीचें काम करते आ रहें हैं लेकिन इसका असर पुलिस के ऊपर नहीं पडता हैं ।सूत्र बताते हैं कि इस गोरखधंधे को पुलिस प्रसाशन अपना जेब भर कर रात दिन बढाने में लगें रहते है और अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। आपको बता दें कि एक स्थानीय पुलिस ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब हम क्या करें जब भी दबाव बनाने की कोशिश की जाती हैं तो ऊपर से दबाव आने लगता हैं वहीं प्रत्येक दिन दुकानों पर चाय पान करने भी जाना है इसलिए समुचित कार्रवाई नही करने में असमर्थता होती है। नेताओं का दबाव होता है कि यह कार्य सप्लाई विभाग का हैं तुम उसमे व्यवधान पैदा नहीं कर सकते जो हो रहा है वो होने दों ।क्षेत्रीय लोगों ने इस अवैध रुप से हो रहे कारोबार पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने की माँग किया है ।
रिपोर्ट-राममिलन तिवारी
No comments