Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध कनेक्शन धारियों पर बिजली विभाग का छापा



सिकन्दरपुर, बलिया। अवर अभियंता के नेतृत्व में बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने अवैध कनेक्शन धारियों के छापेमारी का अभियान चलाया, जिससे कटियामार बिजली चलाने वालों में हडकंप मच गया। सिकंदरपुर पावर हाउस से मनियर रोड में विद्युत की जांच की गई। जेई जितेंद्र कुमार के निर्देशन मे बुधवार को दोपहर में अवैध ध विद्युत कनेक्शन का निरीक्षण किया गया ।

जांच के दौरान  नोडल अधिकारी उपेंद्र यादव, कमलेश यादव, एसएसओ भीम यादव तथा लाइनमैन राजेश यादव, समरजीत, राम दरस, बादल कुमार, आकाश, उमेश यादव ,किरन, इकबाल और अन्य लाइनमैन उपस्थित रहे। जेई ने बकायेदारों को चेतावनी देते हुए दो दिन का महौलत दिया। उन्होंने सेक्शन थ्री का रसीद भी काट दिया कालण कि जब दुकानों और घरों की जाँच हुई तो काफी अनियमितता पाई गई।

By-SK Sharma

No comments