कबड्डी प्रतियोगा का हुआ आगाज, रामनगर ने कोलकला को दी मात
हल्दी,बलिया। श्री हरेराम बाबा प्राइजमनी जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोनवानी स्थित बेलहरी ब्लाक मुख्यालय के सामने मैदान में बुधवार के दिन पहला रामनगर व कोलकला तथा दूसरा डुमरिया व कोड़हरा के बीच खेला गया। पहले मैच के मुख्य अतिथि सोनवानी के युवा समाजसेवी सुभाष मिश्र तथा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख बेरुआरबारी अनिल सिंह ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
रामनगर ने 76- 49 से कोलकला को शिकस्त दी। तो वही दूसरे मैच में कोड़हरा ने 56- 37 से डुमरिया को शिकस्त देते हुए विजयी हुई। मैच के रेफरी विमलेश, राजन, मैन यादव तथा संरक्षक रंगनाथ मिश्र एवम सुधीर कुमार मिश्र रहे। अध्यक्ष पिंटू मिश्र ने बताया कि वृहस्पतिवार को अवधी व गंगहरा तथा गायघाट व नरही के बीच कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर पवित्र सिंह, रामवेंकटेश मिश्र, हेमंत मिश्र, विजय सिंह, सोनू सिंह, रितेश, ओमकार सहित सैकड़ांे दर्शक मौजूद रहें।
रिपोर्ट- अतिश उपाध्याय
No comments